करनाल में नगला फॉर्म के सरपंच पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के आरोप घरौंडा के पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान के भाई पोल्लु पर लगे है। मेरठ रोड से घर की तरफ लौट रहे सरपंच की कार की दोनों तरफ दो ट्रैक्टर आ गए। ट्रैक्टरों पर सवार हमलावरों ने कार को दोनों तरफ से कुचलने का प्रयास किया।
जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। गनीमत रही कि सरपंच ने कार के ब्रेक लगाए और वह सुरक्षित बाहर निकल गया। हमले के बाद दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है मामला
नगला फॉर्म के सरपंच सुधीर कुमार ने बताया कि वह अपनी कार में गांव से करनाल जा रहा था। गुरदयाल और उसके लड़के व अन्य 4-5 आदमी थे। इन लोगों ने साजिश रची। गुरदयाल का एक लड़का एक ट्रैक्टर पर था और दूसरा दूसरे ट्रैक्टर पर। ट्रैक्टर चालू हालत में खड़े थे। मैं अपनी कार लेकर इनके सामने से निकला, तभी एक ट्रैक्टर को हाई स्पीड में दौड़ाते हुए मेरी कार के आगे अड़ा लिया।
जैसे ही मैने बचने का प्रयास किया तो दूसरे ट्रैक्टर ने दूसरी साइड से टक्कर मार दी। दोनों साइड से टक्कर मारकर मुझे कार में ही कुचलने की कोशिश की। किसी तरह से मैं कार से बाहर निकला और खेतों की तरफ भागा। दोनों ट्रैक्टर मेरे पीछे लगा लिए और मुझे खेतों में ही ट्रैक्टर के नीचे कुचलने का प्रयास किया। वहां से किसी तरह से मैने अपनी जान बचाई। पूर्व विधायक का भाई चाहता है जान से मरवाना
सरपंच ने पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान के भाई पोल्लु पर जान से मरवाने के आरोप लगाए है। वह 2013-14 से मेरे पीछे लगा हुआ है। उसने मुझे हन्नी ट्रैप मामले में फंसाने के भी षड्यंत्र रचे। उसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है। जिसमें उसने मुझे धमकी दी थी कि या तो गांव छोड़ दे या फिर सरपंची छोड़ दे।
नहीं तो तुझे डंपर के नीचे कुचलवा दूंगा, लेकिन गांव के लोगों कहने पर ही मैं गांव में रह रहा हूं और गांव के लोगों ने ही मुझे सरपंच बनाया है। पोल्लु को इस बात का द्वेष है क्योंकि 20-25 साल से पोल्लु का परिवार ही गांव की सरपंची कर रहा था, लेकिन अबकी बार कोई गरीब आदमी सरपंच बन गया, वह उनसे सहन नहीं हो रहा है। थाने में ही मार दी थी सिर में ईंट
सरपंच सुधीर कुमार का आरोप है कि मैं किसी मेटर को लेकर थाने में गया हुआ था और उसी दौरान किसी मस्ताने नाम के व्यक्ति ने पोल्लु के कहने पर ही मेरे सिर में ईंट मारी थी। वह मुकद्दमा भी दर्ज है। पहले भी इन लोगों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की है। सरपंच ने स्पष्ट तौर कहा कि अगर मैं मारा गया, या लापता हो गया, तो उसका जिम्मेदार पोल्लु होगा। शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई
करनाल सदर थाना के एसएचओ तरसेम चंद ने बताया कि सरपंच की कार पर दो ट्रैक्टरों द्वारा हमले की जानकारी मिली है। सरपंच द्वारा जो शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
करनाल में नगला फॉर्म के सरपंच पर जानलेवा हमला:फिल्मी स्टाइल में दो ट्रैक्टरों से कार को कुचलने का प्रयास, पूर्व विधायक के भाई पर लगाए आरोप
4