दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक 24 वर्ष के टैक्सी ड्राइवर को अज्ञात कारणों के चलते गोली मार दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब युवक अपनी टैक्सी लेकर घर लौट रहा था. हमलावरों ने अचानक उस पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली सीधे उसके माथे पर जा लगी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
अपोलो अस्पताल से PCR कॉल, गोली लगने की सूचना
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बदरपुर के मोलरबन्द इलाके की है, जहां आज सुबह पीड़ित टैक्सी ड्राइवर को गोली मारी गयी थी. इस घटना की सूचना अपोलो अस्पताल से पीसीआर कॉल के माध्यम से करीब 6:07 बजे मिली थी.
यह सूचना मिलते ही एसएचओ एवं जांच अधिकारी अपनी टीम के साथ अपोलो अस्पताल पहुंचे. वहां भर्ती युवक की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले गौतम सैनी (24) के रूप में हुई. इस मामले में एमएलसी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर
इस के साथ ही प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसे माथे पर गोली लगी है. घायल अवस्था में वह बेहोश था. अपोलो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल टैक्सी ड्राइवर को उंसके परिजनों द्वारा एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावर युवक को पहले से जानते थे और किसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है.
दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, गोली चलने की परिस्थितियों और कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है
Delhi: बदरपुर में टैक्सी ड्राइवर को मारी गोली, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
2