करनाल जिले के डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हरियाणा टीचर पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर बैठक ली। बैठक के उपरांत उन्होंने कहा कि करनाल जिला प्रशासन द्वारा एचटेट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आगामी 30 और 31 जुलाई को करनाल में एचटेट लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 की परीक्षा होगी। लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा पहले होगी उन्होंने बताया कि एचटेट लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा पहले होगी। यह परीक्षा 30 जुलाई, 2025 को सांयकालीन सत्र में दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। 31 जुलाई को प्रातःकालीन सत्र में एचटेट लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। इसी दिन सांयकालीन सत्र में एचटेट लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा – एचटेट लेवल-1 के लिए 9 परीक्षा केंद्रों पर 2562 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। – एचटेट लेवल-2 के लिए 22 परीक्षा केंद्रों पर 6729 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। – एचटेट लेवल-3 के लिए 14 परीक्षा केंद्रों पर 4253 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डिजिटल उपकरण न लेकर जाए डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरण पूरी तरह के प्रतिबंधित है। ऐसे में अभ्यर्थी किसी तरह का डिजिटल उपकरण व मोबाइल न लेकर आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगे होंगे, जो परीक्षा से एक दिन पहले ही लग जाएंगे। हर अभ्यर्थी की जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री होगी और बायोमेट्रिक हाजिरी होगी। बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था के निर्देश डीसी उत्तम सिंह ने बैठक में सभी सेंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पीने के पानी और शौचालय की पूरी व्यवस्था हो। हर कमरे में दीवार घड़ी लगी हो ताकि अभ्यर्थियों को समय देखने में कोई परेशानी न आए। प्रश्न पत्र को परीक्षा के समय से 20 मिनट पहले खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बनाया गया है। वहीं नेत्रहीन परीक्षार्थी को 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी की बिना आई-कार्ड के एंट्री नहीं होगी।
करनाल में HTET परीक्षा की तैयारी:30 और 31 जुलाई को होगा पेपर, डिजिटल उपकरण लाने पर बैन
2