हिसार जिले में महिलाओं के लापता होने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक महिला खरबला गांव से और दूसरी लोहारी-राघो गांव से लापता हुई हैं। दोनों घटनाएं 31 मई को घटी हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, पहले मामले में गांव खरबला से एक 30 वर्षीय विवाहिता 31 मई की सुबह लगभग 9 बजे नहर के पास लकड़ी लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मामले की शिकायत बास थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सोरखी में दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार, दूसरे मामले में लोहारी-राघो गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती 31 मई को सुबह करीब 11 बजे घर से निकली और वापस नहीं आई। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसे सरकारी स्कूल की ओर जाते हुए देखा गया। घटना के समय परिजन काम पर गए हुए थे। इस मामले की शिकायत नारनौंद थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगी के केस दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है।
हिसार में महिला और युवती लापता:एक नहर के पास लकड़ी लेने गई थी; दूसरी स्कूल की तरफ जाती दिखी
6