उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 30 और 31 मई को आयोजित कून बोकाटर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल के खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पांच गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा। इस उपलब्धि के साथ-साथ स्कूल के होनहार खिलाड़ी योगेश का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ, जो स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। स्कूल का नाम भी गौरवान्वित किया स्कूल के कोच राकेश और प्रबंधक संदीप भनवाला ने बताया कि चैंपियनशिप में दयानंद पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और कौशल से सभी को प्रभावित किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में योगेश, चिराग, आदित्य, आयन और अंकित शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि हरियाणा और स्कूल का नाम भी गौरवान्वित किया। विशेष रूप से योगेश की उपलब्धि ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि उनका चयन अब आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। स्कूल डायरेक्टर ने दी बधाई स्कूल के डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और कोच राकेश को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा इन खिलाड़ियों ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और लगन से न केवल स्कूल और जिले का, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा भनवाला और कोऑर्डिनेटर नरेश भ्याणा ने भी उपलब्धि को खिलाड़ियों की मेहनत और स्कूल के खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परिणाम बताया। प्रोत्साहन देने का वादा किया यह उपलब्धि दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला के लिए एक मील का पत्थर है। स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन देने का वादा किया है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सफलता हासिल कर सकें। इस जीत ने न केवल बरवाला बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है।
बरवाला के योगेश का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन:बॉक्सर ने नेशनल स्तर पर जीते 5 गोल्ड, मेहनत-समर्पण का प्रमाण
13