WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बिजी लाइफस्टाइल और बहुत सारी चैट्स के बीच जरूरी मैसेज अगर पढ़ना भूल जाते हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है. WhatsApp ने अपने Android बीटा वर्जन 2.25.21.14 में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Remind Me”
क्या है “Remind Me” फीचर?
“Remind Me” एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर लगाने की सुविधा देता है. यानी अगर कोई जरूरी मैसेज आता है, तो आप उस पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और तय समय पर WhatsApp खुद आपको नोटिफिकेशन के जरिए याद दिला देगा.
इस फीचर की खास बात:
-यह सिर्फ टेक्स्ट मेसेज ही नहीं, बल्कि इमेज, वीडियो, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स पर भी काम करता है.
-रिमाइंडर के समय विकल्प: 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और कस्टम टाइम.
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
जिस मैसेज पर रिमाइंडर लगाना है, उसे लॉन्ग प्रेस करें.
ऊपर बेल आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
एक मेन्यू खुलेगा जिसमें समय चुनने के विकल्प मिलेंगे.
एक बार सेट करने के बाद, तय समय पर आपको WhatsApp से नोटिफिकेशन मिलेगा.
रिमाइंडर हटाने के लिए उसी मैसेज पर दोबारा क्लिक करके रिमाइंडर डिलीट करें.
क्यों खास है ये फीचर?
स्टार या पिन चैट से अलग, यह फीचर आपको डायरेक्ट नोटिफिकेशन देता है.
कोई जरूरी जवाब, डॉक्यूमेंट या सूचना अब समय पर याद दिलाई जाएगी.
बिजी शेड्यूल वाले प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं.
एक और नया फीचर: “Quick Recap”
-WhatsApp एक और नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम है Quick Recapयह फीचर यूजर्स को अनरीड चैट्स की समरी देगा. यानी कई सारे अनरीड मैसेज के बीच कौन-सी जानकारी जरूरी है, इसे आप तेजी से पहचान पाएंगे.