हरियाणा के नारनौल में एक मोहल्ले में बने कुएं से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मोहल्ला मिश्रवाड़ा की वाल्मीकि बस्ती निवासी करीब 65 वर्षीय राजेंद्र रविवार रात से लापता था। आस-पास के लोगाें को सोमवार को कुएं में दुर्गंध आई। जिसके बाद लोगों ने कुएं से दुर्गंध आने पर कुएं में देखा तो उन्हें व्यक्ति का शव दिखा। शव दिखने पर वहां के लोगाें तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला। राजेंद्र के रूप में हुई पहचान जिसकी पहचान राजेंद्र के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम कर शव उन्हें सौंप दिया। बताया जाता है कि के 3 लड़की व 2 लड़के हैं। वहीं मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है।
नारनौल में कुएं से मिला लापता व्यक्ति का शव:दो दिन से था लापता, दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने देखा, बुलाई पुलिस
2