गौतमबुद्धनगर जनपद को 28 जुलाई सोमवार की देर रात नया जिलाधिकारी मिला. उत्तर प्रदेश शासन ने कासगंज की डीएम रहीं IAS मेधा रूपम को जिलाधिकारी नियुक्त किया है. वहीं IAS मनीष कुमार अब प्रयागराज के डीएम होंगे. उधर, बतौर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को एक अहम बैठक की थी. जिले के औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, प्राधिकरण प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी तथा उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
वहीं उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याएं पर चर्चा हुई,बैठक में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि उद्यमियों को कई प्रकार की स्थानीय समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, जैसे की जलभराव,अनियमित विद्युत आपूर्ति,कनेक्शन में देरी, ट्रैफिक जाम,टूटी सड़कें,अतिक्रमण पार्किंग की कमी,औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या, इन सभी मुद्दों को उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा गंभीरता से उठाया गया, जिस पर डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों के सहयोग के बिना औद्योगिक विकास संभव नहीं, इसलिए उनकी शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर लिया जाए.
प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा- तत्कालीन डीएम
वहीं डीएम मनीष कुमार ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग करने और उन्हें समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों में लंबित मामलों के समाधान के लिए तत्काल पत्राचार किया जाए. साथ ही, उद्यमी मित्रों के माध्यम से पोर्टल की निगरानी भी सुनिश्चित की जाए.
IAS मनोज कुमार सिंह को नहीं मिलेगा सेवा विस्तार! 15 दिन पहले गई थी चिट्ठी, अब तक नहीं आया जवाब
राज्य सरकार की योजनाएं पहुंचें हर उद्यमी तक, डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हर उद्यमी तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विभागीय स्तर पर ठोस प्रयास किए जाएं.
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक औद्योगिक विकास की दिशा में प्रशासन की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है. समस्याओं के समाधान को लेकर स्पष्ट निर्देशों के साथ बैठक ने यह संदेश दिया कि उद्यमियों की भूमिका को सम्मान देते हुए प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
ट्रांसफर से पहले IAS मनीष कुमार शर्मा ने गौतमबुद्धनगर के लिए दिए थे ये आखिरी निर्देश, हुई थी खास चर्चा
2