हिसार जिले के हांसी में मंगलवार की सुबह सिवानी फीडर नहर में उमरा रोड के पास स्थित फौजी अकादमी के पास एक अज्ञात शव दिखाई देने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों की मदद से शव की पहचान गांव प्रेम नगर के काला उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। सोमवार शाम को घर से निकला था जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि काला सोमवार शाम करीब 4:30 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह उसकी लाश नहर में तैरती मिली, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पांच साल पहले हो चुका था तलाक पड़ोसी अमित ने बताया कि काला तीन भाई-बहनों में एक था और करीब पांच साल पहले उसका तलाक हो चुका था। परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सिवानी फीडर में रविवार शाम भी एक मजदूर गिर गया था, जिसका शव कई घंटों बाद बरामद हुआ था।
हांसी में सिवानी फीडर नहर में मिला युवक का शव:सोमवार शाम से लापता था, पांच साल पहले हो चुका तलाक
2