4
संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को प्रियंका गांधी वाड्रा ने उस समय का जिक्र किया, जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. प्रिंयका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरी मां (सोनिया गांधी) की आंखों से आंसू तब गिरे थे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया, जब वह मात्र 44 साल की थी.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि आज मैं इस संसद में खड़ी हूं और बहस कर रही हूं तो सिर्फ इसलिए, क्योंकि मैं उनका दर्द जानता हूं. देश का नेतृत्व सिर्फ श्रय लेने से नहीं होता, सफलता और विफलता दोनों की जिम्मेदारी लेने से होता है. क्या लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, एनएसए की नहीं है.