Akhilesh Yadav On Amit Shah: अमित शाह ने अखिलेश यादव से पूछा तीखा सवाल, फिर सपा अध्यक्ष ने दिया गृहमंत्री को जवाब, जानें क्या कहा

by Carbonmedia
()

संसद भवन में मंगलवार (29 जुलाई 2025)  को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर करके जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था, उनके आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया. इस बीच अखिलेश सिंह यादव ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर बात कही. उन्होंने देश की सेना को सलाम करते हुए कहा कि हमारी सेना दुनिया की बाकी सेनाओं से सबसे आगे है. हमें हमारी सेना पर गर्व है. हमें गर्व है कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सारे आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. हालांकि, इस बीच जब हमें लगा की ये एक ऐसा मौका था कि हम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हमला किया. हमें लगने लगा की पीओके हमारा हो जाएगा, लेकिन मुझे ये नहीं समझ नहीं आ रहा है कि सरकार सीजफायर के लिए कैसे तैयार हो गई. इसके अलावा उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि देश की सरकार ने अपने मित्र को ही कहा कि वे सीजफायर का ऐलान कर दें.
अखिलेश यादव ने अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे बहुत उत्तेजित होकर अपनी बात रख रहे थे. उन्हें लग रहा था कि ऐसा सुनकर देश की जनता मोहित हो जाएगी. वे इस तरह से देश की जनता के इमोशन का फायदा उठाना चाह रहे हैं.मुझे याद है जिस दिन पहलगाम हमले हुआ था पर्यटक पूछ रहे थे कि उन्हें उस समय बचाने वाला कोई नहीं क्यों नहीं था.
गृह मंत्री अमित शाह का संबोधनगृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अपने विस्तृत  संबोधन में बताया कि बैसरन घाटी हमला, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की गई थी, उस पूरे मामले में शामिल तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था वो तीनों दरिंदे सेना ने मार गिराए हैं. यह पहली बार है जब भारत की संसद में किसी आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का घंटे, मिनट और सेकंड के साथ खुलासा किया गया. अमित शाह ने इस खुलासे को “ऑपरेशन सिंदूर की निर्णायक सफलता के रूप में पेश किया.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘अगर PoK का अस्तित्व है तो वह पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण है’, संसद में बोले अमित शाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment