बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) नेशनल प्लेयर्स के लिए वर्कशॉप आयोजित करेगी। इसका मकसद खिलाड़ियों को ये समझाना है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। हाल ही में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को लेकर विवाद हुआ है। उन पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है। एक व्यक्ति सिफातुर रहमान सौरव ने मीरपुर मॉडल थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। तस्कीन ने कहा, सारे आरोप झूठे पुलिस के मुताबिक घटना रविवार (27 जुलाई) रात सोनी सिनेमा हॉल के पास हुई, जहां तस्कीन ने कथित तौर पर सिफातुर को बुलाकर घूंसा मारा और धमकी दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। जब क्रिकबज ने तस्कीन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ये सारे आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं। तस्कीन अगर दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी तस्कीन के केस पर BCB के मीडिया कमेटी चेयरमैन इफ्तेखार अहमद ने कहा, जब तक तस्कीन दोषी साबित नहीं होते, बोर्ड कोई कार्रवाई नहीं करेगा। मामला अब पुलिस के हाथ में है। जांच के बाद ही कुछ तय होगा। अगस्त में वर्कशॉप होगी इफ्तेखार ने बताया कि, हम अगस्त में एक वर्कशॉप करेंगे ताकि खिलाड़ियों को याद दिलाया जा सके कि वो सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि रोल मॉडल भी हैं। लाखों युवा उन्हें फॉलो करते हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए। ——————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ओवल स्टेडियम में 2 टेस्ट जीता है भारत भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
बांग्लादेशी पेसर तस्कीन अहमद पर मारपीट का आरोप:बोले- सारे आरोप झूठे और मनगढ़ंत; BCB ने कहा- दोषी साबित होने तक कार्रवाई नहीं
2