हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र में सीआईए स्टाफ ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 275 पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब को बोलेरो कैंपर में भरकर हैबतपुर गांव के ठेके पर उतारा जा रहा था। हेड कॉन्स्टेबल सोमबीर के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान हैबतपुर में मौजूद थी। इस दौरान गांव के शराब ठेके पर एक बोलेरो कैंपर संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। वहां से शराब की पेटियां उतारी जा रही थीं। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान सुनील उर्फ लम्बु निवासी सरेहड़ा बताई। उसने कुछ परमिट दिखाए जो खेडी लोचब और कापड़ो के लिए जारी किए गए थे, लेकिन हैबतपुर ठेके पर शराब उतारने का कोई लाइसेंस या राहदारी परमिट नहीं था। देसी व विदेशी शराब की पेटियां मिली पुलिस ने मौके से देसी शराब की 214 पेटी, बीयर की 42 पेटी और अंग्रेजी शराब की 19 पेटी बरामद कीं। शराब के विभिन्न ब्रांडों में ADS माल्टा, मस्ती माल्टा, शहनाई, शाही अड्डा, किंगफिशर, बुडवाइज़र, थंडर बोल्ट, रॉयल स्टैग, मैक्डोवेल, मैजिक मोमेंट और ओएसिस लंदन शामिल हैं। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप में दर्ज की। आरोपी के खिलाफ हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस की आगामी जांच CIA स्टाफ नारनौंद के मुख्य सिपाही कुलदीप को सौंपी गई है। थाना प्रभारी नारनौंद बलवान सिंह ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण सफलता है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
नारनौंद में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी:275 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिना परमिट हैबतपुर ठेके पर उतारी जा रही थी
3