सोनीपत के खरखौदा में एक रेंटल कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिलने का मामला सामने आया है। नोएडा से किराये पर ली गई कार को जबरन कब्जे में लेकर उसमें शराब भर दी गई थी। गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी बरामद कर शराब जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गांव सरकोनी के रहने वाले रुद्र प्रताप चोबे की नोएडा सेक्टर 4 में ‘आपकी अपनी कार’ नाम से एक रेंटल कंपनी है, जो किराये पर गाड़ियां देती है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले एक व्यक्ति मनीष चौधरी ने उनसे संपर्क कर दो दिन के लिए कार किराये पर ली थी। 4000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दो दिन का हुआ था एग्रीमेंट
मनीष चौधरी निवासी मकान नंबर F-51B, माता चौक के पास, महिपालपुर, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर रुद्र प्रताप से काली रंग की क्रेटा कार 4 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर ली। दोनों युवकों ने बाकायदा एग्रीमेंट पर साइन कर गाड़ी ली थी। 28 जुलाई को नहीं लौटाई गाड़ी, उल्टा दी धमकी
गाड़ी वापसी की निर्धारित तिथि 28 जुलाई को जब कंपनी ने मनीष चौधरी से संपर्क किया, तो उसने गाड़ी लौटाने से साफ इनकार कर दिया और कहा, “जो करना है कर लो, मैं गाड़ी वापस नहीं करूंगा।” इसके बाद रुद्र प्रताप ने गाड़ी में लगे जीपीएस की मदद से लोकेशन ट्रेस की और खुद खोजबीन करते हुए सोनीपत के खरखौदा पहुंचे। प्लॉट से मिली संदिग्ध हालत में कार
खरखौदा के कुलदीप नगर स्थित एक खाली प्लॉट में कार खड़ी मिली। जब रुद्र प्रताप ने कार के अंदर झांक कर देखा तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें भरी हुई नजर आईं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना खरखौदा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। कार के शीशे तोड़कर निकाली शराब
कार लॉक थी और उसका मिनी ग्लास तोड़कर अंदर से लॉक खोला गया। जांच के दौरान गाड़ी में अवैध रूप से भरी गई शराब की कई बोतलें बरामद हुईं। बारिश की वजह से मौके पर गिनती संभव नहीं हो पाई, जिसके चलते गाड़ी को क्रेन की मदद से थाना खरखौदा लाया गया। 448 बोतलें बरामद
पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान ग्रीन लेबल ब्रांड की 400 और रॉयल स्टैग ब्रांड की 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं। कुल मिलाकर कार से 448 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत में किराए की गाड़ी में मिली अवैध शराब:जीपीएस से ट्रेस कर मालिक खरखौदा पहुंचा; 4 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हुआ था एग्रीमेंट
3
previous post