दिल्ली में बारिश और उसके बाद बने हालात को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जलभराव को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा, “जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?”
जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं। 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है?क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार? pic.twitter.com/8aum0sfBLr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 29, 2025
तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तेज बारिश के चलते एक तरफ दिल्ली में कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया.
दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर बुरा हाल
नोएडा और दिल्ली को लिंक करने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर का सबसे ज्यादा बुरा हाल देखने को मिला, जहां दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. सुबह के समय जब लोग दफ्तर और अन्य कार्यों के लिए बाहर निकले, तब प्रमुख चौराहों, फ्लाईओवर और मार्गों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया.
महामाया पर लंबा जाम
नोएडा सेक्टर-18, सेक्टर-62, डीएनडी फ्लाईओवर और महामाया फ्लाईओवर जैसे व्यस्त इलाकों में वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी हो रही है. जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है, क्योंकि हल्की से तेज बारिश में ही पानी सड़कों पर भर जाता है और नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं.