समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव के खिलाफ कथित आपत्तिजनक और महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को विरोध दर्ज कराया. सपा के पूर्व सचिव ने डिंपल यादव पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने को सभी महिलाओं का अपमान बताया है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद एवं नगर सचिव विजय यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 29 जुलाई को शाहपुर पहुंचकर ज्ञापन दिया और विरोध दर्ज कराया और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. इसी के साथ सपाईयों ने मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन शाहपुर इंस्पेक्टर नीरज राय को ज्ञापन सौंपते हुए सपा नेताओं ने कहा कि साजिद रशीदी की टिप्पणी सिर्फ एक महिला सांसद का नहीं, बल्कि देश की समस्त नारी शक्ति का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने वाली है.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मौलाना साजिद रशीदी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, जिससे देश में महिलाओं की गरिमा सुरक्षित रह सके. बता दें साजिद रशीदी के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने भी जमकर हमला बोला है. यह मामला डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के बाद सामने आया है.
क्या बोले सपा के पूर्व नगर सचिवसपा महानगर के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा, ‘डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी हर उस महिला का अपमान है, जो देश के लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है. ऐसे बयानबाजों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.’
सपा नेता ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी जन आंदोलन करने को बाध्य होगी. इस अवसर पर शुभम यादव, गोलू यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल,भवनाथ यादव, चर्चिल अधिकारी, सुदीप जैकब, एहतेशाम खान, विजय यादव, आफताब अहमद, विनोद यादव लोगों उपस्थित रहे.
Gorakhpur News: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले मौलाना पर एफआईआर की मांग, सपाईयों ने पुलिस को दिया ज्ञापन
3