हरियाणा के हिसार में अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है। कल 30 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी। इसको लेकर आज मंगलवार को डीसी अनीश यादव ने लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में परीक्षा को लेकर बैठक ली। इस बैठक में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए और उन्हें परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, डीएसपी कमलजीत, हरियाणा शिक्षा बोर्ड सदस्य विरेंद्र पांचाल भी उपस्थित रहे। डीसी ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले में 57 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीसी ने बताया कि HTET परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) और लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। आगामी 30 जुलाई को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 31 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी। 30 जुलाई को जिले के 36 केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और नकल रहित परीक्षा के लिए 36 ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ दो फ्लाइंग स्क्वॉड नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं। वहीं हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि जिन केंद्रों पर परीक्षा होगी वहां छुट्टियां रहेंगी। धारा 163 के लिए आदेश जारी
जिला हिसार के सरकारी/गैर-सरकारी स्कूल/कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाऋद्घा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत आदेश जारी किए हैं। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में कोई भी फोटोकॉपी इत्यादि की दुकान इत्यादि खोलने पर पाबंदी रहेगी और 300 मीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नेय सशस्त्र, किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने, जिले में सार्वजनिक स्थानों पर जनसभा करने और पांच व इससे अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।
HTET को लेकर हिसार में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए:जिन सेंटरों पर पेपर वहां विद्यार्थियों की छुट्टियां, कल 57 केंद्रों पर 34100 परीक्षार्थी पेपर देंगे
2