यमुनानगर के सढौरा क्षेत्र में मंगलवार को कालाअम्ब मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप ने नजदीक एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही एक एक्सयूवी 700 कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि डंपर ने कार को घसीटते हुए सड़क किनारे खदान में धकेल दिया। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पांचों की हालत स्थित बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सढौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालकों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसा जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे बिलासपुर वासी कार सवार मोहित, नेहा ,रीटा देवी, काजल,व एक 8 वर्षीय बच्चा दिग्विजय कार में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। कार जब एचपी पेट्रोल पंप के पास पंहुची तो सामने से आ रहे ओवरलोड डंपर ने गलत दिशा में जाकर उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कार घसीटते हुए सड़क के साइड में खदान में उतर गई। टक्कर के बाद कार ड्राइवर मोहित बुरी तरह से स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया, जिसे राहगीरों की मदद से खींच कर कार से बाहर निकाला गया। घायलों को जगाधरी सिविल अस्पताल किया रेफर हादसे में घायल पांचों लोगों को राहगीर ही अपनी कार में सीएचसी साढौरा लेकर पंहुचे। वहां से घायलों के परिजनों को सूचना दी गई और साथ ही डायल 112 को भी सूचित किया गया। पांचों घायलों को सीएचसी साढौरा में प्राथमिक उपचार के बाद जगाधरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में डॉक्टर गौरव भारद्वाज ने कहा की फिलहाल पांचों की हालत स्थिर है, लेकिन फिर भी दो की हालत थोड़ी गंभीर बनी हुई है ।घटना की सूचना मिलते ही साढौरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं डंपर ड्राइवर मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया।
यमुनानगर में डंपर और एक्सयूवी कार की टक्कर:बच्चे समेत पांच लोग घायल, ड्राइवर स्टेरिंग और सीट के बीच फंसा
2