नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3,225 पदों पर भर्ती की और राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से निकली असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की 281 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात PG कंपनी के नए CEO की और टॉप स्टोरी में जानकारी SSC द्वारा MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की वैकेंसी बढ़ाने की। करेंट अफेयर्स 1. भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर PG के CEO बनेंगे 29 जुलाई को मल्टीनेशनल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल यानी PG ने भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर को नया CEO बनाने की घोषणा की। 2. रेमोना एवेट परेरा ने भरतनाट्यम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 28 जुलाई को मैंगलोर की रेमोना एवेट परेरा ने 170 घंटे तक लगातार भरतनाट्यम परफॉर्म करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के 3,225 पदों पर भर्ती राजस्थान में शिक्षकों के 3225 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो रही है। उम्मीदवार वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 2. RPSC असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को किया जाएगा। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. केंद्रीय विद्यालयों में एनरोलमेंट 5 साल में सबसे कम देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में एनरोलमेंट बीते 5 सालों में सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 28 जुलाई को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एकेडमिक सेशन 2020-21 में केंद्रीय विद्यालयों में दाखिलों की संख्या 1.95 लाख थी। ये हर साल घटते हुए अब मौजूदा एकेडमिक सेशन 2024-25 में 1.39 लाख रह गई है। ये 28.4% की गिरावट दर्शाती है। देश में अभी कुल 1,280 केंद्रीय विद्यालय हैं। इस बीच, केंद्रीय विद्यालय संगठन को सरकार से मिलने वाला फंड भी लगातार बढ़ा है। 2020-21 में ये 6,437.68 करोड़ रुपए था, जो 2024-25 में बढ़कर 8,727 करोड़ रुपए हो गया है। 2. SSC ने MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की वैकेंसी बढ़ाई स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2025 को लेकर नई वैकेंसी संख्या जारी की है। SSC द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, MTS पदों की कुल अनुमानित संख्या अब 4,375 कर दी गई है। वहीं, हवलदार के रिक्त पदों की संख्या को 1075 से बढ़ाकर 1089 किया गया है। आयोग ने साफ किया है कि अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस भर्ती के लिए CBT का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक होना है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान में टीचर्स की 3,225 भर्तियां; इंजीनियर्स की 281 वैकेंसी; SSC MTS-हवलदार भर्ती की वैकेंसीज बढ़ीं
2
previous post