Kishanganj Murder: किशनगंज में बेकाबू हुई भीड़, युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप

by Carbonmedia
()

किशनगंज में मंगलवार को एक युवक की हत्या की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिले के बहादुरगंज प्रखंड के गुआबरी पंचायत के वार्ड नंबर तीन डूबाडांगी में कथित तौर पर चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत 
मृतक की पहचान शब्बीर आलम उम्र 35 साल, पिता हिदायत अली, सुखान दिघी वार्ड संख्या 7 दिघलबैंक के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक पूर्व से दागी था और उसके ऊपर दिघलबैंक थाना में तीन मामले दर्ज थे. वहीं मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने उसे कथित तौर पर चोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के भाई मो शाकिर ने कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है. एकलाख ने जाफर को सुपारी दी थी. मो. शाकिर ने कहा कि जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था और मृतक युवक कोर्ट में मामले की पैरवी करता था, इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एसपी ने कहा कि चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई की, जहां इलाज कराने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 6 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: चिराग पासवान को बड़ा झटका, पिता रामविलास के क्षेत्र में चाचा पारस ने लगाई सेंध, 38 नेता RLJP में शामिल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment