Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फेमस होटल रमाडा में एक हैरान करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना बरेली के पॉश इलाके बारादरी थाना क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास स्थित होटल रमाडा में हुई. इस घटना में एक महिला अधिवक्ता, जो अपने डॉक्टर पति के साथ होटल में डिनर करने आई थी.
महिला ने कार बैक करते समय गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार तेज रफ्तार में होटल के मुख्य गेट के कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए रिसेप्शन एरिया में घुस गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड
महिला, जो कार चला रही थी. उन्होंने बताया कि कार बैक गियर में चलाते समय गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया. इससे कार तेजी से पीछे की ओर बढ़ी और होटल के कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. वायरल वीडियो में साख दिखाई देता है कि एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में बैक करते समय कांच की दीवार तोड़कर रिसेप्शन तक पहुंचती है. इस दौरान होटल के गेट पर मौजूद लोग तेजी से भागकर अपनी जान बचाते हैं.
घटना को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई
कार के होटल में घुसने से वहां मौजूद लोगों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग गेट के पास भी खड़े थे और रिसेप्शन एरिया में मौजूद कर्मचारी तेजी से इधर-उधर भागने लगे, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. वीडियो में दिखता है कि घटना के समय होटल के गेट पर कई लोग बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे.
कार की तेज स्पीड देखते हुए चार लोग, जिनमें दो गेट से गुजर रहे थे और दो बाहर खड़े थे वह तत्काल कूदकर अपनी जान बचाते है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था जिसकी वजह से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.