गुरुग्राम जिले के मानेसर जोन की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से बीयर और देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। 19 बीयर बोतल समेत पकड़ा आरोपी पहली कार्रवाई में मानेसर थाना पुलिस टीम ने साहिल पुत्र जोगेंद्र को गिरफ्तार किया। साहिल गांव खोह थाना IMT सेक्टर-7 मानेसर का रहने वाला है। उसे सेक्टर-02 गुरुग्राम से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 19 बोतल बीयर बरामद हुई। यूपी का रहने वाला तस्कर वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने भीम सिंह को गिरफ्तार किया। भीम सिंह दीवान सिंह का पुत्र है और गांव थोरा, थाना जेवर, जिला गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उसे बांस चौक भांगरोला टी-पॉइंट गुरुग्राम के पास से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 48 पव्वे देसी शराब बरामद की गई। दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी दोनों मामलों में पुलिस ने संबंधित थानों में अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि मानेसर जोन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
गुरुग्राम में अवैध शराब के दो तस्कर गिरफ्तार:बीयर और देसी शराब की जब्त, एक आरोपी यूपी का रहने वाला
2