PM इलेवन से होगा इंग्लैंड का मुकाबला? भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद होगा यह मैच

by Carbonmedia
()

PM XI vs England Playing Eleven Pink Ball Match: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की टीम का मुकाबला इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन के साथ होगा. ये दो दिन का पिंक-बॉल मैच होगा, जो कि इस साल नवंबर के आखिर में खेला जाएगा. ये मैच तब होगा जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज होगी. एशेज सीरीज का शेड्यूल भी सामने आ गया है. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर 2025 से शुरू होगा. वहीं इस सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 4 जनवरी 2026 से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक चलेगा.
PM XI से भिड़ेगी इंग्लैंड की टीम
पीएम इलेवन और इंग्लैंड की टीम के बीच ये दो दिन का पिंक बॉल मैच 29 और 30 नवंबर को खेला जाएगा, जो कि पर्थ में होने वाले पर्थ टेस्ट के खत्म होने के चार दिन बाद होगा. वहीं एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा, उससे पहले ही पीएम इलेवन का ये मैच समाप्त हो जाएगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पिछले सीजन में ये मैच खेला गया, जिसे दो दिन का खेल रखा गया था, लेकिन बारिश की वजह से एक ही दिन खेल हो पाया.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम हैं तैयार
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज पर कहा कि एशेज एक ऐसी सीरीज है, जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार रहता है. पीएम ने आगे कहा कि मैं भी बाकी ऑस्ट्रेलिया के लोगों की तरह ही इयान बॉथम, डेविड गॉवर और ग्राहम गूच जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए बड़ा हुआ हूं. पीएम एंथनी अल्बनीज ने बताया कि मैं सेलेक्टर्स के साथ पीएम इलेवन के स्क्वाड को फाइनल करने की तैयारी कर रहा हूं, जिससे इंग्लिश टीम के सामने बेस्ट टीम लाई जा सके.
भारत-इंग्लैंड सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज खेली जा रही है. इस मैच के पांच में से चार मुकाबले हो गए हैं. एक ड्रॉ मैच के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं. इस सीरीज का पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: 18 शतकों के साथ टूटे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया इस मामले में 11-7 से आगे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment