साल 2025 में एशिया कप का 17वां संस्करण आयोजित होने वाला है, जिसका आगाज 9 सितंबर से होगा. इस आगामी टूर्नामेंट में 8 देश भाग ले रहे होंगे, जिनमें से ओमान की टीम पहली बार एशिया कप खेल रही होगी. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा, जिसका आयोजन यूएई में होने वाला है. टीमों को ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 स्टेज और सेमीफाइनल की चुनौतियों को पार कर खिताबी भिड़ंत तक पहुंचना होगा. इससे पहले टूर्नामेंट शुरू हो, आइए जान लेते हैं कि इसके विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
एशिया कप 2025 प्राइज मनी
खबरों की मानें तो एशिया कप 2025 की प्राइज मनी उतनी ही होगी, जितनी पिछले संस्करण के विजेता को मिली थी. ऐसे में एशिया कप का प्राइज पूल 3 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये रहने का अनुमान है. चैंपियन को डेढ़ लाख डॉलर, यानी करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. वहीं उपविजेता टीम को 65.1 लाख रुपये की इनामी राशि मिल सकती है.
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 5 हजार डॉलर, यानी 4.34 लाख रुपये ईनाम के तौर पर मिल सकते हैं. प्लेयर ऑफ द सीरीज भी मालामाल हो सकता है, जिसे करीब 13 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
चैंपियन – 1.30 करोड़ रुपये
उपविजेता – 65.1 लाख रुपये
प्लेयर ऑफ द सीरीज – 13 लाख रुपये
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) – 4.34 लाख रुपये
एशिया कप 2025 की टीमों की लिस्ट, ग्रुप समेत सारी डिटेल
एशिया कप में अब तक आमतौर पर 6 टीम भाग लेती थीं, लेकिन इस बार टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 कर दी गई है. इन 8 टीमों के नाम भारत, पाकिस्तान यूएई, ओमान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग हैं. इन देशों को चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें टॉप-2 टीमों को सुपर-4 स्टेज में जगह मिलेगी. वहीं सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
ग्रुप-बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग
यह भी पढ़ें:
आखिर क्यों पाकिस्तान से खेलने को तैयार हुआ BCCI? भारत सरकार ने क्यों नहीं किया मना; जानें इनसाइड स्टोरी