फरीदाबाद जिले में मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र तिगांव में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री, गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा केंद्र मंत्री नागर ने बताया कि यह मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर 427 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह केंद्र दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा। सेंटर में तीन अलग-अलग क्षमताओं के हॉल होंगे। जिनमें एक में 2200 लोगों, दूसरे में 1 हजार लोगों, और तीसरे में 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। बच्चों के लिए गेमिंग जोन बनेगा इन हॉलों में शैक्षणिक, व्यवसायिक, संस्थानिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। इसके अलावा बच्चों के लिए एक गेमिंग जोन भी बनाया जाएगा और करीब 1 हजार कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिससे आने-जाने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान होगी मजबूत मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से ग्रेटर फरीदाबाद में बड़े उद्योगपतियों, व्यापारिक संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का रुख बढ़ेगा। इससे न केवल क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां तेज़ होंगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां बड़े-बड़े एकेडमिक और इंस्टीट्यूशनल प्रोग्राम्स आयोजित किए जाएंगे। जिससे फरीदाबाद की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मजबूत होगी। शहर को नए आयामों से जोड़ा जाएगा मंत्री ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो पहले कभी सोचे भी नहीं गए थे। यह सब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि जनता ने भाजपा सरकार को प्रदेश में तीसरी बार मौका दिया है, जो कि एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में तिगांव और फरीदाबाद को विकास के और भी नए आयामों से जोड़ा जाएगा।
फरीदाबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे मंत्री नागर:निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की ली जानकारी, 427 करोड़ होंगे खर्च
2