गुरुग्राम जिले के गांव खानपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयप्रकाश उर्फ मोनू ने वारदात के बाद हमलावरों को अपनी कार में बैठाकर फरार होने में मदद की थी। अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने डाबोदा रोड से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली है। अब तक 9 आरोपी पकड़े जा चुके मामले में अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। घटना 17 मई 2025 को हुई थी। थाना पटौदी पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव खानपुर में मारपीट हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि घायल राजेश, राहुल और चिंटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लाठी-डंडों से किया था हमला बाद में घायल राजेश ने पुलिस को शिकायत दी, कि 14 जून 2025 को गांव का अनुज अपने साथियों रोहित, पवन, अजीत सिंह, उधम सिंह, सुरेंद्र और 5-6 अन्य लोगों के साथ उनके घर के बाहर आया। उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस शिकायत के आधार पर थाना पटौदी में झगड़ा, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
गुरूग्राम में मारपीट मामले में एक और आरोपी काबू:खानपुर में जमीनी विवाद में झगड़ा, पुलिस ने कार की बरामद
3