गुरुग्राम में चलाया सघन स्वच्छता अभियान:बारिश के बावजूद कई इलाकों में सफाई, प्रबंधन प्लांट तक पहुंचाया कूड़ा

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम जिले में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा सघन स्वच्छता अभियान दूसरे दिन भी पूरे समर्पण के साथ जारी रहा। नगर निगम की स्वच्छता टीमों ने शहर की मुख्य सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों से कचरा एकत्रित किया। बारिश में भी कार्य में जुटी रही टीमें साथ ही ग्रीन बेल्ट्स, सेकेंडरी कचरा संग्रहण केंद्रों और गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स से भी कचरा इकट्ठा कर बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट तक पहुंचाया गया। बारिश के बावजूद टीमें न केवल सफाई कार्य में जुटी रही, बल्कि जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया। इससे जलभराव की स्थिति नहीं बनी। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-8, इस्लामपुर गांव, धर्मपुर गांव, सेक्टर-18, सरहोल और कबीर भवन चौक शामिल हैं। इन जगहों पर चलाया अभियान वहीं पालम विहार, सुभाष चौक, भीम नगर, न्यू रेलवे रोड और डूंडाहेड़ा में भी सफाई की गई। राम चौक उद्योग विहार, ओल्ड रेलवे रोड, सेक्टर-12, अशोक विहार और ज्योति पार्क में भी अभियान चलाया गया। भीमगढ़ खेड़ी, सेक्टर-21ए, सोहना रोड, बादशाहपुर और सीआरपीएफ चौक जैसे क्षेत्रों में भी कचरे को हटाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। विशेष रूप से वार्ड-35 में अभियान प्रभावी रहा। अतिरिक्त निगमायुक्त ने किया दौरा यहां स्थानीय निगम पार्षदों और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से व्यापक सफाई कार्य किया गया। स्थानीय निवासियों ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता दिखाई दी। अभियान की निगरानी के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव और सभी संयुक्त आयुक्तों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सफाई कार्यों का जायजा लिया। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है-आयुक्त निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने नागरिकों के सहयोग को इस दिशा में महत्वपूर्ण बताया। अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है। इसका लक्ष्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना भी है। इस तरह के समन्वित प्रयासों से गुरुग्राम को स्वच्छ और रहने योग्य बनाने की उम्मीद है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment