कांगड़ा के मैक्लोडगंज में बिना वैध वीजा और दस्तावेजों के रह रही एक 36 वर्षीय केन्याई महिला को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान ग्रेस न्हदिया के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से दलाई लामा मंदिर परिसर के आसपास देखी जा रही थी। पुलिस के अनुसार, वह किसी होटल या गेस्ट हाउस में पंजीकृत नहीं थी। एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि भाषा की दिक्कतों के कारण महिला के ठहरने के स्थान का पता लगाने में शुरुआती कठिनाई आई। जब उसके मोबाइल की जांच की गई, तो पता चला कि उसका पासपोर्ट अक्टूबर 2021 में ही समाप्त हो चुका है। इससे साफ हो गया कि वह पिछले लंबे समय से भारत में अवैध रूप से रह रही थी। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा एसएचओ मैक्लोडगंज दीपक कुमार ने बताया कि महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे मंगलवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अवैध विदेशियों की पहचान के लिए अभियान शुरू इस बीच, पुलिस ने मैक्लोडगंज, नड्डी, धर्मकोट और भागसू के स्थानीय लोगों और होटल-गेस्ट हाउस संचालकों से अपील की है कि वे किसी भी विदेशी नागरिक को ठहराने से पहले उसके दस्तावेजों और वीज़ा की वैधता की अच्छी तरह से जांच कर लें। पुलिस ने क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे विदेशियों की पहचान के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है। एसएचओ दीपक कुमार ने कहा, “कोई भी विदेशी नागरिक यदि बिना वैध वीज़ा या पहचान-पत्र के क्षेत्र में रह रहा है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी से सहयोग की अपील है।”
कांगड़ा में विदेशी महिला गिरफ्तार:दलाई लामा मंदिर के पास घूमती दिखी, 4 साल पहले एक्सपायर हो चुका था पासपोर्ट
3