ऊना के उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत कठोह के धरूं गांव में मंगलवार सुबह एक अजगर ने घर के बरामदे में बैठी फिमेल डॉग को निगल लिया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और बीट वन रक्षक को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार संध्या देवी अपने पोते योगेश के साथ बरामदे में सो रही थीं। बरामदे के एक कोने में बाथरूम के पास एक फिमेल डॉग बैठी थी। अचानक वहां अजगर आया और फिमेल डॉग पर हमला कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। फिमेल डॉग की चीख सुनकर खुली नींद फिमेल डॉग की चीख सुनकर संध्या देवी की नींद टूटी। उन्होंने देखा कि अजगर फिमेल डॉग को निगल रहा है। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक अजगर उसे पूरी तरह निगल चुका था। रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा अजगर वार्ड पंच मीना कुमारी ने तुरंत बीट वन रक्षक को सूचना दी। वन रक्षक मौके पर पहुंचे और ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा को सूचित किया। संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सतर्कता से अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। इस घटना में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, घटना ने ग्रामीणों में डर पैदा कर दिया है। साथ ही मांग की है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ऊना में अजगर ने फिमेल डॉग को निगला:पोते संग बरामदे में सो रही थी दादी, चीख सुनकर खुली नींद
2