इस रक्षाबंधन बहन को दें स्मार्ट गैजेट्स का तोहफा, जो हमेशा के लिए बन जाए यादगार

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान और प्यार के धागे बांधता है. यह दिन न सिर्फ राखी बांधने और मिठाई खाने का है. बल्कि अपनी बहन को यह जताने का मौका भी है कि वह आपकी जिंदगी में कितनी खास है. इस साल अगर आप अपनी बहन के लिए कुछ नया हटकर और बहुत यूजफुल गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्ट गैजेट सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. अगर आपकी बहन टेक सेवी है उसे म्यूजिक सुनना पसंद है, वह फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है या फिर क्रिएटिव चीजों में दिलचस्पी रखती है तो आप उसे थॉटफुल गैजेट्स इस रक्षाबंधन पर गिफ्ट कर सकते हैं. टॉप टेक गिफ्ट्स जो आपकी बहन को कर देंगे इंप्रेस स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड अगर आपकी बहन हेल्थ और फिटनेस को लेकर एक्टिव रहती है तो स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड उसका बेस्ट फिट हो सकता है. यह डिवाइसेज हार्ट रेट, स्टेप्स, नींद और नोटिफिकेशन ट्रैक करते हैं. जिसका मतलब होता है कि यह हेल्थ और टेक का एक परफेक्ट कांबिनेशन हो सकता है और यह गिफ्ट आपकी बहन को काफी पसंद आ सकता है. पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर अगर आपकी बहन म्यूजिक लवर है तो एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाला ब्लूटूथ स्पीकर उसे झूमने पर मजबूर कर देगा. यह स्पीकर न सिर्फ पोर्टेबल होते हैं बल्कि आउटडोर ट्रिप्स और पार्टी के लिए भी परफेक्ट माने जाते हैं. हेडफोन्स या  इयरबड्स  इस राखी पर आप अपनी बहन को हेडफोन्स या  इयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं. प्राइवेट म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए एक अच्छा हेडफोन या इयरबड्स जरूरी  होता है. चाहे वर्क फ्रॉम होम हो या ऑनलाइन क्लास यह  दिनचर्या को बहुत स्मूद बना सकते हैं. पॉलाराॅइड कैमरा पुरानी यादों की ताजगी के लिए पॉलाराॅइड कैमरा आपकी बहन के लिए इस राखी पर बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. यह कैमरा इंस्टेंट फोटो प्रिंट करता है. जिसमें रेट्रो फील के साथ फोटोग्राफी का मजा भी शामिल होता है. इससे आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करके उसे खुश कर सकते हैं. गैजेट क्लीनिंग किट गैजेट क्लीनिंग किट टेक लवर बहनों के लिए एक स्मार्ट और यूजफुल गिफ्ट है. गैजेट क्लीनिंग किट किट आपकी बहनों के मोबाइल, लैपटॉप, इयरबड्स जैसी चीजों को साफ सुथरा और चमकदार रखने में मदद करेगा. इलेक्ट्रिक मसाजर थकान और स्ट्रेस को दूर करने के लिए आप इस राखी पर अपनी बहनों को एक अच्छा मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं. यह मसाजर आपकी बहनों के लिए खासकर नेक और बैक पैन के लिए बहुत राहतदायक हो सकता है.  यह मसाजर फिजिकली ही नहीं बल्कि दिमागी सुकून भी देता है जिससे यह गिफ्ट और भी खास बन जाएगा.डिजिटल फोटो फ्रेम फोटो फ्रेम अब डिजिटल हो गए हैं. इसमें एक साथ कई तस्वीरें सेव करके उन्हें लगातार बदलते देखा जा सकता है. बहन के साथ बिताए खूबसूरत पलों को इसमें कैद किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी बहन को डिजिटल फोटो फ्रेम  गिफ्ट करना होगा यह फोटो फ्रेम गिफ्ट करने का सबसे अच्छा समय राखी हो सकता है.  ई-रीडरअगर आपकी बहन को किताबें पढ़ना पसंद है तो यह ई-रीडर उसके लिए एक सपना सच होने जैसा हो सकता है. क्योंकि ई-रीडर में हजारों किताबें एक जगह मौजूद होती है. वहींं यह हल्का, पोर्टेबल और आंखों के लिए आरामदायक स्क्रीन के साथ आता है. ऐसे में आप अपनी बहन को इस राखी पर ई-रीडर भी गिफ्ट कर सकते हैं.
 
ये भी पढ़ें- Kalash Ritual: नई दुल्हन गृह प्रवेश के समय पैर से कलश क्यों ठेलती है? जानिए इस अनोखी परंपरा का गूढ़ शास्त्रीय रहस्य

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment