’29 बार ट्रंप ने बोला, उसका जवाब नहीं दिया’, लोकसभा में PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

by Carbonmedia
()

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भाषण दिया. इसको लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के मुंह से एक बार भी चीन शब्द नहीं निकला.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने 29 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने की बात बोली, इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी टिप्पणी नहीं की और सबसे हैरानी की बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पूरे भाषण में चीन शब्द एक बार भी नहीं बोला.” उन्होंने कहा, “पूरा देश इस बात को जानता है कि पाकिस्तान की मदद चीन ने की है. फिर भी प्रधानमंत्री के मुंह से या रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला. 
 

#WATCH | Delhi: After PM Narendra Modi’s speech, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “He never said it clearly that Trump was lying… In his entire speech, not once did he mention China. The whole nation knows that China helped Pakistan in every way, but the Prime Minister and… pic.twitter.com/M4bvFldPFl
— ANI (@ANI) July 29, 2025

(ये ब्रेकिंग न्यूज है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment