सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने एनएचएआई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जीटी रोड पर लगे सीमेंट बैरिकेड को तीन दिन के भीतर हटा दें। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीसी सारवान ने कहा कि सीमेंट बैरिकेड की जगह प्लास्टिक बैरिकेड लगाए जाएं। दुर्घटना की स्थिति में प्लास्टिक बैरिकेड से टकराने पर जान बचने की संभावना अधिक रहती है। डीसी ने स्पष्ट किया कि सोनीपत जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जहां भी अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया जाए और समाधान किया जाए। साथ ही नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को तत्काल बंद करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी एसडीएम को स्कूल बसों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएमडीए और डीटीपी को अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर कड़ी नजर रखने को कहा।
बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, एसएमडीए से नरेश कुमार, डीटीपी अजमेर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सोनीपत में सड़क सुरक्षा पर डीसी सख्त:3 दिन में सीमेंट बैरिकेड हटा प्लास्टिक के लगाने के निर्देश; NHAI को चेताया-होगी कार्रवाई
3