रोहतक नगर निगम की तरफ से कूड़ा निस्तारण न करने पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी का 20 हजार रुपए का चालान किया गया। निगम की तरफ से गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं खुले में पशुओं को छोड़ने पर भी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए है। नगर निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा केन्द्रीय स्कूल के साथ वाली सड़क के साथ कूड़ा डाला जा रहा था। इसके बारे में नगर निगम ने एमडीयू को नोटिस भी जारी किया था। एमडीयू एक (BWG) बल्क वेस्ट जनरेटर है और उनके द्वारा अपने कूड़े का निस्तारण स्वयं किया जाना होता है या किसी अन्य एजेन्सी से कूड़े का निस्तारण करवाना होता है। वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का नहीं किया निपटान निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि एमडीयू को नोटिस जारी कर कूड़े का निस्तारण बारे जानकारी मांगी गई थी। निगम ने पाया कि एमडीयू द्वारा कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से नहीं किया जा रहा, जिस उपरांत नगर निगम द्वारा एमडीयू को 20 हजार रुपए का चालान जारी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी कूड़ा डालने वालो की पहचान कर उनके चालान किए गए। खुले पशु छोड़ने पर लगेगा जुर्माना निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि पालतु पशुओं को खुले में छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम पहली बार पशु पकड़े जाने पर 5000 रुपए, दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 11000 रुपए और तीसरी बार पशु पकड़े जाने पर पशु को जब्त किया जाएगा। साथ ही 21 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
रोहतक में निगम ने एमडीयू का काटा 20000 का चालान:कूड़ा निस्तारण न करने पर कार्रवाई, खुले में पशु छोड़ने पर लगेगा जुर्माना
2