पंजाब के मोगा जिले के गांव घलकलां में प्रेम विवाह करने के कारण एक परिवार के साथ हुई हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी तरसेम सिंह के बड़े बेटे ने 5 मई 2025 को गांव की ही एक युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. विवाह के बाद दोनों किसी अन्य स्थान पर रह रहे हैं.
गांव पंचायत द्वारा पहले ही एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि यदि गांव का कोई युवक-युवती प्रेम विवाह करेगा, तो उसे गांव में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी प्रस्ताव के आधार पर, लड़की के परिवार और पंचायत के कुछ लोगों ने लड़के के परिवार पर लगातार दबाव बनाया. लड़के के माता जसबीर कौर पर यह आरोप लगाया गया कि विवाह में उनकी सहमति और भूमिका थी. डर के चलते जसबीर कौर भी पिछले दो महीनों से रिश्तेदारों के घर रह रही थीं.
मारपीट करके घर में लगाया ताला
21 जुलाई को जसबीर कौर घर पर लौटी तो गांव की महिला सरपंच के पति सुखचेन सिंह और लड़की के परिवार उनके घर पर पहुंचे. सरपंच के पति की मौजूदगी में लड़की के परिवार और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और घर में ताला लगाकर उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया.
घायल जसबीर कौर को मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूरे परिवार सड़क पर रात काट रहा है, पीड़ित परिवार ने सोमवार (28 जुलाई) को भी एसएसपी को मिलने पहुंचे थे. मंगलवार (28 जुलाई) को एसएसपी से मिलने के बाद कोई इंसाफ न मिलने पर रात कैसे गुजारेंगे उसके लिए जगह की तलाश कर रहे हैं.
100 लोगों को इकठ्ठा कर घर पर कर दिया हमला
पीड़ित जसबीर कौर ने बताया कि उनके बेटे ने गांव की ही एक लड़की से लव मैरिज की थी. इस बारे में परिवार के किसी सदस्य को कोई जानकारी नहीं थी. लड़की के परिवार और गांव पंचायत को लगा कि यह विवाह उन्होंने ही करवाया है.
गांव के पंचायत ने एक प्रस्ताव पास की थी कोई भी लड़का लड़की प्रेम विवाह करते हे तो गांव में रहने नहीं दिया जाएगा . 21 जुलाई रात को जब मैं घर वापस आईं, तो गांव के सरपंच के पति सुखचेन सिंह ने करीब 100 लोगों को इकठ्ठा कर उनके घर पर हमला कर दिया.
‘कोई सुनवाई नहीं हुआ’
जसबीर कौर ने आगे बताया कि परिवार को घर से बाहर निकालकर बुरी तरह पिटाई की गई. बाद में घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार को गांव से बाहर कर दिया गया. घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
थाना में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 21 जुलाई मेरा तो इलाज चल रही थी मोगा सरकारी अस्पताल में मेरा पति और छोटा बेटा ने सड़क पर सोती थी. हमारे कोई सुनवाई नहीं हुआ. दूसरे दिन एसएसपी मोगा के कार्यालय पहुंचा, लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
‘विवाह में लड़के की मां जसबीर कौर ने महत्वपूर्ण निभाई भूमिका’
गांव के सरपंच के पति सुखचेन सिंह ने बताया कि पहले ही पंचायत में एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि यदि गांव में कोई प्रेम विवाह करेगा तो उसे गांव में रहने नहीं दिया जाएगा. साथ ही जो भी ऐसे व्यक्ति की मदद करेगा, उसके खिलाफ भी पंचायत कार्रवाई करेगी. गांव निवासी तारसेम सिंह के बड़े बेटे मेलानाथ ने पड़ोस की एक लड़की से घर से भागकर विवाह कर लिया. लड़की के परिवार का आरोप है कि इस विवाह में लड़के की मां जसबीर कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
‘गांव के आपसी रिश्ते होंगे खराब’
सुखचेन सिंह ने आगे बताया कि घटना के बाद से मेलानाथ पिछले दो महीनों से घर नहीं आया और मां जसबीर कौर भी घर पर नहीं आए न ही मेरा फोन उठाया. जसबीर कौर 21 जुलाई को जब वह घर लौटा, तो लड़की का परिवार और पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंचे और पंचायत प्रस्ताव के अनुसार उसके घर पर ताला लगा दिया.
इस दौरान लड़की के परिवार ने गुस्से में थे, जसबीर कौर की पिटाई की. परिवार माफी मांगे पंचायत के सामने हमसे गलती हो गई, फिर पंचायत को फैसला करना है कि क्या करना है . यदि इस प्रकार की घटनाएं बार-बार होती रहीं तो गांव के आपसी रिश्ता खराब होंगे. इस मामले में पुलिस की और से अभितक कोई करवाई नहीं की गई न ही पीड़ित परिवार के कोई बयान लिखा गया .
पंजाब: मोगा जिले में प्रेम विवाह पर पंचायत कड़ा फैसला, परिवार को किया गया बेघर
1