मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी में बीते मंगलवार (29 जुलाई, 2025) की रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. नागपंचमी के दिन आयोजित झंडा समापन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में यह घटना हुई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी निवासी राजन कुमार (27 साल) के रूप में की गई है. आरोपी राजा सिंह नगर थाना के पंचमंदिर रोड का रहने वाला है.
सीने पर चाकू लगने के बाद युवक राजन मौके पर गिर गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नाराज परिजन आरोपी के दरवाजे पर पहुंच गए. हंगामा करने लगे. दरवाजे पर खड़ी थार गाड़ी में आग लगा दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस पहुंची. आग पर काबू पाया गया लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल गई थी. इस पूरे विवाद में नगर थाने की पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ हो रही है.
पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
घटना के पीछे वजह सामने आई है कि राजन कुमार और राजा सिंह के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में नागपंचमी के दिन आयोजित झंडा समापन के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. देखते-देखते दोनों ने झुंड बनाकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
इस मामले में मोतिहारी सदर एसडीपीओ ने बताया कि बनिया पट्टी मोहल्ला निवासी राजन कुमार की चाकू मारकर हत्या की गई है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
उधर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि राजा सिंह अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस या न्यायालय में सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
मोतिहारी में नागपंचमी के दिन युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने थार में लगाई आग, हिरासत में 11 लोग
2