रोहतक में एक युवक के साथ देर रात को पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। कार सवार आरोपियों ने युवक की जेब से पैसे, आईडी कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सांपला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित तरुण निवासी गांव हसनगढ़ ने बताया कि वह दिल्ली कंपनी में नौकरी करता है। रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी खत्म कर रात को वह बहादुरगढ़ से वापस अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बाबा हरिदास मंदिर निलौठी हसनगढ़ रोड पर एक गाड़ी ने ओवरटेक कर उसकी स्कूटी के आगे गाड़ी अड़ा दी और उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिस्तौल के बल पर दिया वारदात को अंजाम तरुण ने बताया कि गाड़ी से 3 आरोपी निकले, जिनमें से एक आरोपी ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर उसकी कमर पर अड़ा दिया। जबकि दूसरे आरोपी ने उसकी जेब से पर्स, आईडी कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस निकाल लिए। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया और गांव हसनगढ़ की तरफ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। उनमें से एक आरोपी का नाम विपुल पुकार रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी सांपला थाना के जांच अधिकारी पीएसआई सुशील ने बताया कि एक युवक ने लूट की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले में सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में पिस्तौल के बल पर युवक से लूट:ड्यूटी खत्म कर बहादुरगढ़ से लौटते समय कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
2