पलवल जिले के अलीगढ़ रोड पर स्थित एक होटल के बाहर एक युवक पर पांच युवकों ने हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने उनके लिए खाना ऑर्डर करने से मना कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। भाई अंदर खाना खा रहा था चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार चिरवाड़ी गांव के रोहित अपने छोटे भाई सुमित के साथ रात करीब नौ बजे देश प्रेमी नामक ढाबे पर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद रोहित होटल के बाहर सड़क पर टहल रहा था, जबकि उसका भाई सुमित अभी भी अंदर खाना खा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी में खेडला फरीजनपुर गांव के राजेंद्र, बादल, विनय उर्फ विन्नी और दो अन्य युवक वहां पहुंचे। तीन युवकों को जानता था पीड़ित रोहित इनमें से तीन को पहले से जानता था। आरोपियों ने रोहित से उनके लिए खाना ऑर्डर करने को कहा। जब रोहित ने खाना ऑर्डर करने से मना कर दिया और कहा कि वे स्वयं आर्डर दे सकते हैं, तो आरोपी गुस्से में आ गए। उन्होंने रोहित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। आरोपियों ने अपनी गाड़ी से कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे की रॉड निकाली और उस पर हमला कर दिया। मारने की धमकी देकर आरोपी फरार वहीं युवक के शोर मचाने पर उसका भाई सुमित व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आरोपियों को रोका और उसकी जान बचाई। जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि आज तो तू बच गया है, किसी दिन फिर तुझे देखेंगे। अबकी बार जब मिलेगा, तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। आरोपियों के वहां से जाने के बाद उसका भाई सुमित उसे लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचा। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जिला नागरिक अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। जिसके बाद पीडित ने इसके संबंध में लिखित शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी। चांदहट थाना के जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि चिरवाड़ी गांव के रोहित की शिकायत पर खेडला फरीजनपुर गांव के राजेंद्र, बादल, विनय उर्फ विन्नी सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चांदहट थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पलवल में होटल पर टहल रहे युवक पर हमला:खाने का ऑर्डर देने से किया मना, पांच युवकों ने की मारपीट
2