‘लिव इन में चार जगह मुंह मारकर आती हैं लड़कियां’, अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन, बोली- ‘अगर ये मेरे सामने होता तो…’

by Carbonmedia
()

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को लिव-इन रिलेशनशिप पर की गई टिप्पणी के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी पर अपना रिएक्शन दिया है और उन पर खूब भड़ास निकाली है.
अनिरुद्धाचार्य ने क्या किया था कमेंट? बता दे कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वे  लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं का ज़िक्र करते हुए कहते नजर आते हैं,  “लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं.” उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हो रही है.
अनिरुद्धाचार्य पर भड़की दिशा पाटनी की बहन खुशबूवहीं अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़ा विरोध करते हुए दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी खूब गुस्सा जाहिर किय़ा है. खुशबू ने कहा, “अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसको समझ देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये राष्ट्र-विरोधी हैं। आपको ऐसे अव्वल दर्जे के बदमाशों का समर्थन नहीं करना चाहिए. इस समाज के सभी बेवकूफ नामर्द इसे फॉलो कर रहे हैं.
 

जो बाबा लड़कियों को सिर्फ शरीर समझे, वो संत नहीं, सीधा जेल के लायक है।अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा का बहिष्कार होना चाहिए।खुशबू पटानी ने सच दिखाया अब बोलो भक्तों, क्या यही है तुम्हारा धर्म? 😡🔥 pic.twitter.com/i2OuxiBhku
— Anand Yadav (Sonu) (@yadavsonuanand) July 29, 2025

लिव इन में रहने वाले लड़कों पर क्यों नहीं किया कमेंट? उसी वीडियो में, पटानी ने महाराज की आलोचना जारी रखते हुए सवाल किया कि उनकी टिप्पणी सिर्फ़ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं पर ही क्यों फोकस्ड थी. उन्होंने दोहरे मानदंडों की ओर इशारा करते हुए पूछा कि उन्होंने उन लड़कों पर टिप्पणी क्यों नहीं की जो शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चुनते हैं.
खुशबू ने इस बात पर ज़ोर दिया कि लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर शामिल होते हैं और उन्होंने इस धारणा को चुनौती दी कि शादी से पहले किसी और के साथ रहना गलत है।. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु की लिंग-भेदभावपूर्ण टिप्पणियों की आलोचना की और ऐसे विचारों का समर्थन करने वालों को आड़े हाथों लिया.
कौन हैं खुशबू? बता दें कि खुशबू, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं और उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं. वह एक एक्स आर्मी ऑफिसर हैं और वे 11 साल तक सेना में रहीं और 2024 में मेजर के पद से रिटायर हुई थीं. सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने हेल्थ और पर्सनल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में कदम रखा. आज, वह एक फिटनेस ट्रेनर, न्यूट्रिशनिस्ट, मेडिटेशन इंस्ट्रक्टर और स्प्रिचुअल हीलर हैं. उनी फैन फॉलोइंग  भी काफी ज्यादा है. 
ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए ‘सैयारा’ और ‘महाअवतार नरसिम्हा’ बनी मुसीबत, रिलीज से पहले फंस गया है ये पेंच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment