गुरुग्राम जिले के दौलताबाद (कुणी) गांव में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। एडीसी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक तक जनहित योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के पहुंचाना है। योजनाएं प्रभावी रूप से लागू होगी प्रशासन अब स्वयं लोगों तक पहुंच कर उनकी शिकायतों का निवारण कर रहा है। इससे योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हो सकेगी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समूहों, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, बिजली, पेंशन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। एडीसी ने अधिकारियों से लिया फीडबैक एडीसी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेकर समाधान के निर्देश दिए। रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से शिकायतों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी। शिकायतकर्ता की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की कार्यक्रम की शुरुआत में एडीसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। डीसीपी मानेसर दीपक ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने खेल, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पर जोर डीसीपी ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, फेक कॉल, यूपीआई फ्रॉड और सोशल मीडिया हैकिंग के मामले बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों को ओटीपी, बैंक विवरण या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। साइबर अपराध की शिकायत तुरंत हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में दर्ज करने का आग्रह किया गया। कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी रात्रि ठहराव के दौरान लगाए गए सेवा शिविरों में विभिन्न विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर ही आवेदन स्वीकार किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बीपी, शुगर जैसे परीक्षण किए। कृषि, महिला एवं बाल विकास, बिजली, खाद्य आपूर्ति और शिक्षा विभागों ने सूचना केंद्र स्थापित किए। कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे शामिल कार्यक्रम में गंभीर संवाद के साथ-साथ उत्साह का माहौल भी रहा। ग्रामीणों ने रस्सा कशी और मटका दौड़ जैसे पारंपरिक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में एसडीएम दिनेश लुहाच, एसीपी सुखबीर सिंह, डीडीपीओ नवनीत कौर, बीडीपीओ नरेश कुमार, तहसीलदार रोहताश पंवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुग्राम के दौलताबाद में रात्रि ठहराव:ग्रामीणों के साथ अधिकारियों का सीधा संवाद, एडीसी ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
2