ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के बाद नोएडा में हमला हुआ. मौलाना का कहना है कि कार्यक्रम खत्म होते ही दो-तीन युवक मंच पर चढ़ आए और बिना कुछ पूछे-समझे उन पर हमला कर दिया. हालांकि, मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद हमलावर भाग निकले.
इस पूरे मामले को लेकर मौलाना रशीदी ने नोएडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने धारा 126 के तहत शिकायत दी है और नोएडा पुलिस के डीसीपी सेंट्रल से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग भी की है.
वायरल फोटो बना विवाद की जड़
मौलाना रशीदी ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सांसद डिंपल यादव और अन्य पार्टी सांसदों के साथ संसद स्थित जामा मस्जिद में एक बैठक की थी. इस बैठक की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मौलाना का कहना है कि इस फोटो में कुछ ऐसी चीजें नज़र आ रही हैं जो मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ थीं.
उन्होंने कहा, ‘हमने उस तस्वीर को इस्लाम और मस्जिद की गरिमा के खिलाफ माना, लेकिन कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. इसी वजह से ये पूरा विवाद पैदा हुआ.’
मिल रही हैं धमकियां
मौलाना रशीदी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. कॉल करने वाले लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जान का खतरा है. इसलिए मैंने पुलिस से अपील की है कि मेरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो, जो कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं.”मौलाना ने साफ कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का हक नहीं है. “इस तरह की घटनाएं देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. अगर किसी को किसी मुद्दे से आपत्ति है, तो उसका हल बातचीत से निकाला जाना चाहिए, ना कि हिंसा से.”फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौलाना की शिकायत के आधार पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है, जहां लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मारपीट के बाद मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान, वायरल फोटो को बताया विवाद की जड़, मांगी सुरक्षा
3