कैथल में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आज आयोजित होगी। परीक्षा तीन सत्र में दो दिन आयोजित की जाएगी। जिले में 14 हजार 348 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एचटेट परीक्षा में तीन लेवल होंगे, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) तथा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) की परीक्षा शामिल है। पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को सायं कालीन सत्र में होगी और इसमें 4446 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दोनों परीक्षाओं में क्रमश: 7538 और 2364 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 31 जुलाई को सुबह के सत्र में टीजीटी की परीक्षा होगी और सायं कालीन सत्र में पीआरटी की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में क्रमश: 7538 और 2364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार प्रश्न पत्रों को ट्रेजर से प्राप्त करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र अधीक्षक से मिलकर सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि निर्धारित समय पर चल जाएं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र लेने के बाद परीक्षा केंद्र में जमा करवाते हुए वीडियोग्राफी करवाएं। परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मचारी लोगों को अनावश्यक एकत्रित न होने दें। अभ्यर्थियों की गहनता के साथ तलाशी लें और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल आदि परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना पूरी तरह निषेध है। परीक्षार्थियों के साथ सहज भाव से पेश आएं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। धारा 163 लगी डीसी प्रीति ने इस परीक्षा को नकल रहित एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने और हथियार आदि ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में 30 व 31 जुलाई को पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त इसी परिधि में परीक्षा केंद्रों के पास स्थित फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा परीक्षार्थी द्वारा मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि भी परीक्षा केंद्रों में ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
कैथल में एचटेट परीक्षा आज, 14 हजार 348 परीक्षार्थी:परीक्षा तीन सत्र में दो दिन होगी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
2