हरियाणा के जींद में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया तो वहीं दूसरे युवक का शव माइनर में मिला है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। एक युवक की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सदर थाना जींद पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि ईंटल खुर्द से जाजवान रोड पर माइनर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला। मृतक की सुबह पहचान नहीं हो पाई। आसपास के गांवों और थानों में संपर्क साधा गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी आगे की कार्रवाई इसके बाद युवक की पहचान जलालपुर खुर्द निवासी 36 वर्षीय राकेश के रूप में हुई। राकेश रात को खेत में पानी देने के लिए गया था। उसके बाद वह सुबह घर नहीं पहुंचा। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी मामले में राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि नरवाना में सुबह सात-8 बजे के करीब मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पास ऐसा कुछ दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की हाइट 5 फीट सात इंच और उम्र 25 साल के करीब है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
जींद में दो लोगों की मौत:एक ट्रेन के नीचे आया, दूसरे का माइनर में मिला शव, पहचान नहीं
2