उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब एक चरी के खेत में किसानों ने विशालकाय अजगर को देखा. घबराए लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद वन विभाग ने अजगर का रेस्क्यू किया और अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई.
खबर के मुताबिक ये मामला गोंडा के वजीरगंज इलाके का है जहां पाठक पुरवा गांव में चरी के खेत में ये अजगर सांप दिखाई दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वो रोजाना की तरह खेतों में अपने काम पर निकले थे, तभी किसी की नजर इस सांप पर पड़ी.
विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप
चरी के खेत में छुपे अजगर को देखते ही किसान बुरी तरह घबरा गया और चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
ग्रामीण अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेत में इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद वहां भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग को भी सांप पर काबू पाने में कड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी.
वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू
ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने किसी तरह विशाल काय अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. जिसके बाद इस अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. ग़नीमत ये रही है कि इस अजगर पर समय रहते नजर पड़ गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
इस बारे में वन विभाग का कहा है कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पाठक पुरवा गाँव में एक खेत में अजगर सांप है. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है.
यूपी के नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज, रेस में इन तीन अधिकारियों के नाम सबसे आगे
गोंडा में खेत में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
4