पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय नाबालिग स्टूडेंट स्कूल जाने के बाद लापता हो गई है। परिजनों ने लड़की की तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है। स्कूल से शाम तक वापस नहीं लौटी जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह स्कूल की वर्दी पहनकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब स्कूल और उसकी सहपाठियों से संपर्क किया, तो कोई जानकारी नहीं मिली। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता ने कैंप थाना की किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग स्टूडेंट के लापता होने की स्पेशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे ढूंढ कर परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
पलवल में 11 साल की नाबालिग स्टूडेंट लापता:स्कूल से वापस घर नहीं लौटी, शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस
4