हिसार के हांसी में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशों पर सदर थाना हांसी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर सुमेर ने गांव सिसाय कालीरामण का दौरा कर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अपराधों से निपटने के लिए पुलिस और समाज के आपसी सहयोग की जरूरत बताई गई। एसएचओ ने किया ग्रामीणों से संवाद एसएचओ सुमेर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि अगर पुलिस और आमजन मिलकर तालमेल से काम करें तो अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने गांव में आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की। कार्यक्रम में उन्होंने ट्रैफिक नियमों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं को न्योता देती है। नशा तस्करों की तुरंत दें सूचना ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम न सिर्फ खुद को, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यदि किसी को गांव में नशा तस्करी या नशा करने वालों के बारे में जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम हांसी (88130-89302) या डायल 112 पर सूचना दें। यह अभियान समाज में सुरक्षा, सहयोग और सतर्कता के संदेश के साथ नशा मुक्त, सुरक्षित और जागरूक गांव की दिशा में एक सार्थक कदम है।
हांसी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान:ट्रैफिक नियमों के बारे दी जानकारी, ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की अपील
3