सिरसा जिले के रानियां में आयोजित 69वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सर छोटू राम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमदपुरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक सतबीर तेतरवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां के प्रांगण में आयोजित की गई। कई प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन वहीं स्कूल के खिलाड़ियों ने कई प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। खो-खो में स्कूल की टीमों ने अंडर-11, अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। कबड्डी प्रतियोगिता में भी स्कूल के खिलाड़ियों ने अंडर-11 और अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक तथा अंडर-14 वर्ग में रजत पदक जीता। एथलेटिक्स में भी स्कूल के स्टूडेंट का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। 1500 मीटर दौड़ में ललिता ने मारी बाजी इस अवसर पर ललिता ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। तमन्ना ने शॉट पुट में और अनुराधा ने हाई जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया। कविता ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कुश्ती प्रतियोगिता में जशनदीप, पूजा, दीक्षा, आराध्या, कृषा और स्वालिका ने स्वर्ण पदक जीतकर रानियां ब्लॉक में अपना, अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया। जिला स्तर पर बेहतर तैयारी करने की अपील स्कूल प्राचार्य शकुंतला सहारण और मैनेजिंग डायरेक्टर सतबीर तेतरवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। कोच कुलदीप झोरड़ और कोच सुनील भड़ोलियांवाली ने भी सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी करने की अपील की।
सिरसा में स्टूडेंटों ने जीते कई स्वर्ण पदक:69वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता, खो-खो और कबड्डी में दिखाया दमखम
2