IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भरत अरुण को अपना नया बॉलिंग कोच बनाया है। वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ 2022 से 2025 तक चार साल तक जुड़े रहे और 2024 में टीम को चैंपियन भी बनाया। भरत अरुण पहले टीम इंडिया के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं और उनकी कोचिंग में भारत की गेंदबाजी यूनिट ने शानदार परफॉर्म किया था। अब उन्होंने LSG के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। KKR से आपसी सहमति के बाद हटे KKR और भरत अरुण ने आपसी सहमति से साथ छोड़ा है। KKR का मानना है कि बहुत सारे कोचिंग इनपुट्स होने से टीम के लिए भ्रम पैदा हो सकता है। टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो भी गेंदबाजी रणनीति में एक्टिव रोल निभाते हैं। इसीलिए भरत अरुण को नई टीम में जाने की अनुमति दे दी गई। KKR की यह नीति रही है कि अगर कोई स्टाफ सदस्य अपने प्रोफेशनल करियर को आगे बढ़ाना चाहता है, तो फ्रेंचाइजी उसके रास्ते में नहीं आती। यही बात अरुण को भी बताई गई थी। LSG में जहीर खान का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ेगा भरत अरुण के आने के बाद ये साफ हो गया है कि पिछले सीजन LSG के मेंटर रहे जहीर खान का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ेगा। उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का था और अब उसे रिन्यू नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा हेड कोच जस्टिन लैंगर की वापसी भी मुश्किल मानी जा रही है। भरत अरुण का अनुभव और पहचान भरत अरुण एक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच के रूप में मिली। 2014 से 2021 तक उन्होंने टीम इंडिया के साथ काम किया और इस दौरान भारतीय गेंदबाजी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अटैकों में गिना जाने लगा। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों की तरक्की में उनकी बड़ी भूमिका रही।
भरत अरुण बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नए बॉलिंग कोच:LSG के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट; KKR से 4 साल के बाद हटे
3