हरियाणा वाल्मीकि महासभा के भिवानी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक बिडलान ने कहा कि बीते 7 जुलाई को हिसार में हुए आंदोलन के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद उपजा तनाव अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी। उस समय मंत्री बेदी ने आश्वासन दिया था कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब कुछ असामाजिक तत्व मंत्री कृष्ण बेदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे समाज में भारी रोष है। अधिवक्ता अशोक बिडलान ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मंत्री कृष्ण बेदी के आश्वासन और घटना में उनकी भूमिका को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि इस प्रकार की गलत व झूठी अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज आए। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की विशेष जांच दल (एसआईटी) से गहन जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि एसआईटी जांच से ना केवल पुलिस बर्बरता के दोषियों की पहचान हो सकेगी, बल्कि मंत्री बेदी के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार के पीछे के चेहरों को भी बेनकाब किया जा सकेगा। इस मामले की जांच हो हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक बिडलान ने सरकार से इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और सामाजिक सद्भाव बना रहे।
हिसार में युवक की मौत पर कंट्रोवर्सी:भिवानी वाल्मीकि महासभा अध्यक्ष बोले- पुलिस बर्बरता मामले में कुछ असामाजिक तत्व मंत्री कृष्ण बेदी की छवि कर रहे धूमिल
3