पलवल में आज यानी बुधवार ज्वैलर्स की दुकान को नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से काटने का प्रयास किया। घटना हथीन शहर के सुभाष चौक स्थित सुनारों वाली गली में की है। श्याम सोनी ज्वैलर्स की दुकान को नकाबपोश बदमाशों ने टारगेट किया। घटना रात करीब पौने तीन बजे की है। दो नकाबपोश युवक बाइक पर गली में पहुंचे। एक युवक ने गैस कटर से दुकान के शटर को काटना शुरू किया। दूसरा युवक बाहर निगरानी करता रहा। शटर काटने के बाद एक युवक दुकान में घुसा और डिस्प्ले में रखे आभूषणों को बाहर निकालने लगा। इसी दौरान दुकान मालिक के परिवार का एक युवक वॉशरूम के लिए उठा। उसने मोबाइल पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव फुटेज देखी और चौंक गया। युवक ने तुरंत परिजनों को जगाया और शोर मचाया। परिजन लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी अपनी चप्पल, गैस सिलेंडर और बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो चुके थे। व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया
दुकानदार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। बाद में चौकीदार ने भी चौधरी चौक पर बदमाशों को टोका तो उन्होंने कट्टा दिखाकर धमकाया। पांच दिन पहले भी चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया था। लगातार दो बार हुई घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। सूचना पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुमित राजपूत, पार्षद राकेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंगला और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी हरिकिशन ने एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दीं।
पलवल में बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप का शटर काटा:गहने चोरी करते वक्त उठा मालिक, बाइक छोड़कर भागे दो नकाबपोश
2