चंडीगढ़ सेक्टर-45/46/49/50 चौक के पास एक कार सवार परिवार से 500 रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस सिपाही प्रवीन को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की गई है जिसमें सिपाही को पैसे लेते हुए दिखाया गया है। कार में सवार युवक ने कैमरा लगा हुआ चश्मा पहन रखा था जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड की गई। जानकारी के अनुसार वीडियो बनाने वाला युवक पंचकूला निवासी और एक ब्लॉगर है। डीएसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश ने वीडियो की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी डीएसपी ट्रैफिक लक्ष्य पांडे को सौंपी गई है, जो जल्द सिपाही से पूछताछ करेंगे। चालान भरवाने के लिए लिए थे पैसे सिपाही प्रवीन का कहना है कि कार सवारों ने ऑनलाइन चालान भरवाने के लिए 500 रुपए दिए थे और उन्होंने चालान की स्लिप देने की बात कही थी, लेकिन कार सवार बिना स्लिप लिए चले गए। उन्होंने कहा कि वह पैसे किसी को देकर ऑनलाइन चालान भरवाने वाले थे। वीडियो में कार सवार कह रहे हैं कि तेज बारिश के कारण स्लिप रोड पर पानी भरा हुआ था, इसलिए उन्होंने मुख्य चौक से मुड़ने का रास्ता लिया। उनका दावा है कि वे सामान्य रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं। ये दिख रहा वायरल वीडियो में सिपाही ने कहा, छोटा चालान कर देता हूं। कार चालक ने पूछा, 50-100 रुपए का चालान है क्या? इस पर सिपाही बोला, सबसे छोटा चालान 500 रुपए का होता है। चालक ने सिपाही को 500 रुपए थमाए। सिपाही ने कहा, मैं स्लिप दे देता हूं। लेकिन चालक बोला, स्लिप की जरूरत नहीं। इसके बाद सिपाही पीछे चला गया और कार वहां से निकल गई।
चंडीगढ़, ट्रैफिक कर्मी की 500 रुपए लेते की विडियो वायरल:एसएसपी ने किया सस्पेंड, स्लिप रोड से न जाकर सीधे मुडनें पर रोकी थी कार
2